राजीव बंसल : इंफ्रा सेक्टर के साथ धातु और सीमेंट भी अच्छे रहेंगे क्या ?
Expert Sandeep Jain : मुझे धातु और सीमेंट स्टॉक काफी आकर्षक लगते हैं। मेटल क्षेत्र में मुझे टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसे स्टॉक अच्छे लग रहे हैं। धातु क्षेत्र चूँकि चक्रिय होता है इसलिए इनमें निवेश रणनीति के तहत करना चाहिए। इसके अलावा सीमेंट स्टॉक को लेकर मेरा नजरिया बुलिश है और मुझे लगता है कि इंफ्रा पर सरकार जो फोकस है उसका सबसे ज्यादा फायदा इसी क्षेत्र की कंपनियों को मिलेगा। इसका असर इनके स्टॉक पर भी आयेगा। इसके अलाव इंफ्रा क्षेत्र की कंपनियों पर भी नजर रखनी चाहिए, क्योंकि हाल के समय में इन कंपनियों के वित्तीय हालात में काफी सुधार आया है। इसलिए इन दोनों सेक्टर में आप निवेश के लिहाज से पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 जून 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)