Expert Hemen Kapadia : निफ्टी मिडकैप 100 अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर नये शिखर की तलाश में आगे बढ़ रहा है। इसका सेटअप सकारातमक ही चल रहा है और ये इंडेक्स अपने सारे अनुमानों को पार कर चुका है। इसकी चाल को देखकर लग रहा है कि ये अभी रुकने के मूड में नहीं है।
निकट भविष्य में करेक्शन आता है, तो ये बाजार के लिए बहुत अच्छा होगा। लेकिन इससे इंडेक्स की चाल के वापस पलटने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। सुधार के बाद बाजार में नयी तेजी आने की उम्मीद काफी ज्यादा है। मेरा मानना है कि इंडेक्स में करेक्शन के बाद अगले साल तक नयी रैली आ सकती है।
(शेयर मंथन 24 नवंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)