
Expert Prakash Deewan: इस पर सटीक टिप्पणी करना तो मुश्किल है, लेकिन बाजार में अभी भी गिरावट के लिए जगह है। बाजार पहले के मुकाबले काफी नीचे आ चुके हैं, लेकिन मूल्यांकन अब भी अधिक बना हुआ है। ये जरूर है कि हो सकता है बाजार अब उतनी बुरी तरह से न गिरे, लेकिन सुधार की गुंजाइश अब भी बाकी है।
दूसरी अहम बात ये है कि ये गिरावट पूरे बाजार में न होकर कमजोर क्षेत्रों में ज्यादा रही। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक प्रकाश दीवान के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 19 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)