शेयर मंथन में खोजें

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने किया इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज (आईयूसी) हटाने का विरोध

खबरों के अनुसार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज (आईयूसी) हटाने का विरोध किया है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आईयूईसी हटाने को लेकर बैठक बुलायी थी, जिसमें केवल वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने ही इसका विरोध किया। वहीं खबर है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस मामले में कहा कि यदि कॉल जोड़ने पर लगने वाले शुल्क आईयूसी को हटाने का फैसला जनवरी 2020 के बाद लिए टाला गया तो इससे सस्ती दूरसंचार सेवाएँ प्रभावित होंगी।
बता दें कि ट्राई द्वारा बुलायी गयी बैठक में बीएसएनएल, एमटीएनएल और जियो उन 155 प्रतिभागियों में शामिल रहीं, जिन्होंने 1 जनवरी 2020 से संभावित रूप से शुरू की जाने वाली बिल ऐंड कीप (बीएकके) व्यवस्था पर चर्चा में भाग लिया। बीऐंडके व्यवस्था आईयूसी के मौजूदा 6 पैसे शुल्क की जगह लेगी।
आईयूसी वह शुल्क होता है, जो दो दूरसंचार कंपनियाँ अपने ग्राहकों की आपस में कॉल लगवाने के लिए एक-दूसरे से वसूल करती हैं। यानी जब भी आप अपने नेटवर्क से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल लगायेंगे, तो आपके नेटवर्क ऑपरेटल को उस ऑपरेटर को आईयूसी शुल्क (6 पैसे) देने होंगे, जिसके नेटवर्क पर आपने कॉल लगायी है। वहीं बीएके व्यवस्था के तहत आईयूसी शुल्क शून्य होगा। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"