शेयर मंथन में खोजें

पाँच पीएसयू बैंकों को 11,336 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देगी सरकार

मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पाँच सरकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए 11,336 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया।

इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) या पीएनबी, कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank), आंध्र बैंक (Andhra Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) शामिल हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने दो वित्त वर्षों में बैंकों की सहायता करने के लिए कुल 2.11 लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। इनमें शेष 65,000 करोड़ रुपये में से ही फिलहाल 11,336 करोड़ रुपये पाँच बैंकों को दिये जायेंगे। पूँजी मिलने से बैंकों को विनियामक पूँजी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
खबर है कि नीरव मोदी घोटाले से प्रभावित पीएनबी को सर्वाधिक 2,816 करोड़ रुपये, इलाहाबाद बैंक को 1,790 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 2,019 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक को 2,157 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेशन बैंक को 2,555 करोड़ रुपये की आर्थिक मिलेगी।
इस खबर के बाद आज 11 बजे के करीब कॉर्पोरेशन बैंक में 3.58% और इंडियन ओवरसीज बैंक में 5.41% की मजबूती है। वहीं पीएनबी 3.24%, इलाबाहाद बैंक 3.79% और आंध्र बैंक 1.29% की गिरावट दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"