बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और देना बैंक (Dena Bank) के निदेशक समूहों ने विजया बैंक (Vijaya Bank) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
इन तीनों बैंकों के मिलने से देश का दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक तैयार होगा। इससे पहले विजया बैंक के बोर्ड ने भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इन तीनों बैंकों के विलय का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को पेश किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 15.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 15.85 रुपये पर खुला। करीब 10.30 बजे बैंक का शेयर 0.15 रुपये या 0.99% की बढ़त के साथ 15.30 रुपये पर चल रहा है। इस समय बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.10 रुपये या 0.10% की बढ़त 99.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment