
ईक्लर्क्स सर्विसेज (Eclerx Services) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में हुए 52.74 करो़ड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले चालू वित्त की समान तिमाही में 86.62 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके साथ ही कंपनी की कुल आय भी 279.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.91% की बढ़त के साथ 296.02 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ईक्लर्क्स सर्विसेज का शेयर शुक्रवार के 1,497.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,497.00 रुपये पर खुला और करीब 3 बजे 1,537.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.60 रुपये या 0.11% मामूली बढ़त के साथ 1,499.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment