जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors India) ने भारतीय बाजार में अपनी नयी कार उतारी है।
कंपनी ने शेवरले सैल यू-वीए (Chevrolet Sail U-Va ) कार को कुल सात वेरिएंट में पेश किया है। कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में बाजार में उतारा गया है।
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक कार की शुरुआती कीमत 4.44 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी को महीने भर में लगभग 2000 कारों की बिक्री की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2012)
Add comment