विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी नयी बाइक बाजार में उतारी है।
कंपनी ने अपनी नयी 100सीसी बाइक डिस्कवर 100टी (Discover 100T) को बाजार में पेश किया है। डिस्कवर 100 को भारतीय मोटरसाइकिल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इस बाइक को पेंटेट की गयी 4-वॉल्व डीटीएस-आई तकनीक से तैयार किया गया है। 10.2 पीएस पॉवर के साथ यह 87 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता भी प्रदान करती है।
यह 4-वॉल्व डीटीएस-आई इंजन के साथ विश्व की पहली 100सीसी बाइक है। इसकी उच्चतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें स्मूथ ड्राइविंग के लिए 5-स्पीड गियर बॉक्स और सभी मौसम में आसान ड्राइविंग के लिए ऑटो चोक की सुविधा दी गयी है। सुरक्षा और आराम के लिहाज से मुश्किल सड़कों पर भी बेहतरीन सवारी के लिये इसमें गैस से भरा नाइट्रॉक्स सस्पेंशन, फ्लिकर-फ्री लाइटिंग, डीसी हेडलैंप और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा दी गयी है।
डिस्कवर 100टी की कीमत 50,500 रूपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2013)
Add comment