महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) सेडान (Sedan) श्रेणी में जल्द ही अपना नया मॉडल उतारने जा रही है।
कंपनी ने सब 4 मीटर सेगमेंट में अपनी नयी वेरिटो का नाम वेरिटो वाइब (Verito Vibe) रखा है।
वेरिटो वाइब कार में 1.5 लीटर का डीसीआई डीजल इंजन लगा है।
कंपनी अपनी इस बहुप्रतिक्षित वेरिटो वाइब को अगले महीने बाजार में पेश करेगी।
इसकी शुरुआती कीमत 5.75 लाख रुपये होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2013)
Add comment