शेयर मंथन में खोजें

जिंक (Zync) : छह नये सस्ते ड्यूल सिम (Dual Sim) फोन लांच

जिंक (Zync) ने भारतीय बाजार में सस्ते फोन पेश किये हैं।

कंपनी ने छह नये ड्यूल सिम (Dual Sim) फोन पेश किये हैं। जिनमें जिंक सी18 (Zync C18), जिंक सी21 (Zync C21), जिंक सी22 (Zync C22), जिंक सी24 (Zync C24), जिंक सी27 (Zync C27) और जिंक सी30 (Zync C30) शामिल हैं। 
ये फोन सबसे सस्ते फोन की श्रेणी में रखे गये हैं। इनमें 4जीबी माइक्रोएसडी मेमोरी, ब्लूटूथ सपोर्ट, ड्यूल एलईडी टोर्च लाईट और लाउडस्पीकर जैसे फीचर भी दिये गये हैं।
इन फोन में 1.3एमपी का कैमरा भी लगा है। जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग, म्युजिक प्लेयर और एफएम रेडियो जैसे लोकप्रिय फीचर्स की सुविधा भी दी गयी है। इन सभी फोन में फेसबुक, याहू और एमएसएन का सपोर्ट भी है। 
इनकी शुरुआती कीमत 1900 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2012)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"