इंटेक्स टेक्नोलॉजीज (Intex Technologies) ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लांच किया है।
कंपनी ने 7 इंच के आई-बडी कनेक्ट (I-Buddy Connect) टैबलेट को पेश किया है। जो एंड्रॉयड 4.0 पर चलता है। इसका फाईव-प्वॉइंट मल्टीटच टचस्क्रीन डिसप्ले 480x800 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 512एमबी रैम में उपलब्ध है।
टैबलेट में 32जीबी की इन-बिल्ट स्टोरेज मेमोरी है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, वीडियो कॉलिंग के साथ जीएसएम सिम-कार्ड की सुविधा दी गयी है।
इसमें वीजीए फ्रंट फेस कैमरा, 2एमपी रियर कैमरा के साथ 2जी डाटा कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गयी है। निमबज्ज, स्काईप, फेसबुक जैसे कई ऐप्स प्रीलॉडिड है।
इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)
Add comment