एचपी (HP) ने भारत में नया टैबलेट उतारा है।
एचपी एलिटपैड 900 (HP Elitepad 900) एक अल्ट्रा-थिन टैबलेट है, जिसे खासतौर पर विंडोज 8 (Windows 8) को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
10.1 इंच डिसप्ले के साथ यह एक बिजनेस टैबलेट है, जिसमें अगली पीढ़ी का इंटेल मोबाइल प्रोसेसर लगा है। इस टैबलेट की खासियत यह है कि इसमें एचपी स्मार्ट जैकेट्स के साथ-साथ अतिरिक्त एक्सेसरीज की भी सुविधा दी गयी है।
इसका वजन मात्र 0.63 किलोग्राम है और यह 9.2 एमएम पतला है। 1080पी फ्रंट-फेसिंग वीडियो कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इसमें साइबरलिंक यूकैम सॉफ्टवेयर की कनेक्टिविटी भी दी गयी है।
इसकी शुरुआती कीमत 43,500 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)
Add comment