कार्बन (Karbonn) ने रेटिना श्रेणी में नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।
कार्बन रेटिन ए27 (Karbonn Retina A27) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। 4.3 इंच की एलसीडी डिसप्ले के साथ इसमें आईपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम लगा है। 8 एमपी के रियर कैमरा के साथ फ्रंट में 2 एमपी का वेबकैम भी लगा है।
इसमें ड्यूल सिम पोर्ट्स के साथ 4 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कार्बन रेटिना में ड्यूल सिम की सुविधा दी गयी है।
यह एमपी3, डब्लूएवी, एमआीडीआी, एएमआर, वीडियो फॉर्मेट और जेपीईजी, बीएमपीस जीआीएप और पीएनजी जैसे इमेज फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है। यह फ्लिपबोर्ड, न्यूज और वेदर ऐप्स, फेसबुक और ट्विट्टर जैसे ऐप्स से प्रीलॉडिड है।
Add comment