लावा मोबाइल्स (Lava Mobiles) ने अपना पहला क्वैड-कोर एंड्रॉयड स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है।
कंपनी का नया जोलो क्यू800 (Xolo Z800) एंड्रॉयड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
4.5 इंच के डिसप्ले के साथ इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर, 1 जीबी रैम लगी है। क्यू800 में 4जीबी रोम, सीमोस सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा लगा है।
इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सिलीरोमीटर की सुविधा दी गयी है।
इसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2013)
Comments