नोकिया (Nokia) ने लूमिया (Lumia) श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है।
कंपनी ने भारतीय बाजार में लूमिया 925 (Lumia 925) स्मार्टफोन उतार दिया है। लूमिया 925 में 3.5 इंच की डिसप्ले स्क्रीन है। यह विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है।
फोन में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 8.7 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 1.3 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। स्मार्टफोन में फ्लोटिंग लैंस इमेज स्टेबिलाइजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8.7 एमपी के सेंसर के साथ 2.0 अपार्चर, दो आईएचएफ माइक्रोफोन के साथ ढेरो स्मार्ट कैमरा ऐप्स दिये गये हैं।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 3.0, वाई-फाई, 3जी और 4जी लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 32,499 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2013)
Add comment