सैंमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) जल्द ही बाजार में अपनी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) पेश करने जा रही है।
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी 4 सितंबर को अपनी इस सैमसंग गैलेक्सी गियर (Samsung Galaxy gear) स्मार्ट वॉच को उतारेगी। इस घड़ी की खासियत यह है कि इसमें एक स्मार्टफोन के तमाम तरह के फीचर्स शामिल होंगे। इस घड़ी से फोन करने के साथ-साथ, वीडियो गेम्स, ई-मेल करने की सुविधा भी होगी।
हालाँकि यह सैमसंग की पहली वॉच फोन नहीं है। कंपनी 1999 में अपना पहला वॉच फोन बाजार में उतार चुकी है। अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2013)
Add comment