दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) सितंबर के अंत तक बाजार में अपना बहुतप्रतीक्षित टैबलेट उतार सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 (Samsung Galaxy Note 3) टैबलेट को 149 देशों में पेश किया जायेगा। टैबलेट में 5.7 इंच की सुपर अमोल्ड स्क्रीन लगी है। यह एंड्रॉयड के 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह 8.3 एमएम पतला और 168 ग्राम हल्का है। इसमें उच्च सीआरआई एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी के रियर कैमरा के साथ 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, 3जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 62 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
टैबलेट में 2.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1.9 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, इसके साथ-साथ 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0 और एनएफसी की कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है। यह बाजार में गहरे काले, सफेद और गुलाबी इन तीन रंगों में मौजूद होगा।
गैलेक्सी नोट 3 के साथ एस पेन (S Pen) की सुविधा भी दी गयी है, जिससे यूजर्स को लिखने और ब्राउजिंग में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में जर्मनी में आयोजित आईएफए (IFA) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी में अपने इस उत्पाद को पेश किया।
खबर है कि कंपनी भारत में गैलेक्सी नोट 3 को 25 सितंबर को उतार सकती है। हालाँकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2013)
Add comment