शेयर मंथन में खोजें

एचटीसी (HTC) के नये उत्पाद बाजार में

एचटीसी (HTC) ने बाजार में दो स्मार्टफोन पेश किये हैं। 

कंपनी ने डिजायर 601 (Desire 601) और डिजायर 300 (Desire 300) स्मार्टफोन बाजार में पेश किये हैं। 

एचटीसी डिजायर 601 में 4.5 इंच का क्यूएचडी डिसप्ले लगा है। यह 4.2 एंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 400 ड्यूलकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम, बीएसआई सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा, एचटीसी इमेज चिप वीजीए सेकेंडरी कैमरा के साथ-साथ 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एचटीसी डिजायर 300 स्मार्टफोन में 4.3 इंच का डिसप्ले लगा है। यह भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें एस4 ड्यूलकोर 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा, वीजीए सेकेंडरी कैमरा के साथ-साथ 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 
इन स्मार्टफोन को पहले जारा (Zara) और जारा मिनी (Zara Mini) के नाम से भी जाना जाता था। 
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में जर्मनी में आयोजित आईएफए (IFA) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी में अपने इन उत्पादों को पेश किया।
हालाँकि अभी इनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"