नोकिया (Nokia) ने बाजार में नया हैंडसेट उतारा है।
कंपनी के सस्ते ड्यूल सिम फोन नोकिया 114 (Nokia 114) की खास बात यह है कि इसमें उर्दू भाषा का विकल्प मौजूद है। नोकिया ने देश में 15 करोड़ उर्दू भाषी लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे पेश किया है।
कंपना का दावा है कि यह देश का पहला फोन है, जिसमें उर्दू भाषा का विकल्प है। इसमें नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के साथ ईजी स्वैप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Add comment