फिनलैंड की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने दो नये किफायती कैमरा फोन बाजार में उतारे हैं।
कंपनी ने नोकिया 108 (Nokia 108) और नोकिया 108 ड्यूल सिम (Nokia 108 Dual Sim) हैंडसेट पेश किये हैं।
नोकिया 108 में 1.8 इंच डिसप्ले के साथ वीजीए रिजॉल्यूशन के साथ कैमरा लगा है। इसमें एफएम रेडियो और एमपी3 प्लेयर की सुविधा है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज मेमोरी उपलब्ध है। यह लाल, सफेद, काले, पीले और नीले रंगों में मौजूद है।
नोकिया 108 ड्यूल सिम फोन भी लगभग सिंगल सिम वर्जन के जैसा ही है। इनका वजन 70.2 ग्राम है।
इनकी शुरुआती कीमत 29 डॉलर यानी लगभग 1800 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2013)
Add comment