स्वाइप (Swipe) ने कनेक्ट (Konnect) सीरीज में नया स्मार्टफोन पेश किया है।
कंपनी का दावा है कि स्वाइप कनेक्ट 5.0 (Swipe Konnect 5.0) विश्व का सबसे हल्का स्मार्टफोन है। इसका वजन 135 ग्राम है।
यह एंड्रॉयड के 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5 इंच का आईपीएस डिसप्ले के साथ 1.3 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 8 एमपी रियर कैमरा और 3जी वीडियो कॉलिंग के साथ 3.2 एमपी फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें ड्यूल सिम स्मार्टफोन में वाई-फाई, 3जी और ब्लूटूथ की सुविधा भी है।
इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 09 जून 2014)
Add comment