शेयर मंथन में खोजें

फेंडा ऑडियो (एफऐंडडी) ने किया 'एफ1200यू' लॉन्च

फेंडा ऑडियो (एफऐंडडी), जो कि साउंड टेक्नोलॉजी है, ने ‘एफ1200यू‘ होम थिएटर स्पीकर को लॉन्च कर 4.1 स्पीकर श्रेणी में कदम रखा है।

यह स्पीकर 3600 डब्लू पीएमपीओ की पेशकश करता है। इसमें विशिष्ट खूबियों का समावेश किया गया है, जो होम सिनेमा अनुभव प्रदान करते हैं। इस स्पीकर सिस्टम को बेमिसाल साउंड प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत 4,990 रूपये तय की है। 

एफ1200यू उन उपभोक्ताओं की ऑडियो संबंधी अपेक्षाओं को पूरा करता है, जो संगीत, फिल्मों और गेम्स के लिए अपने आरामदायक क्षेत्र में शानदार साउंड की चाहत रखते हैं। सब-बूफर्स को 4 इंच के फुल-रेंज ड्राइवर के साथ पेश किया गया है और सेटेलाइट स्पीकर्स को 4 इंच के फुल-रेंज ड्राइवर द्वारा समर्थन प्राप्त है, जो उच्च प्रदर्शनयुक्त आउटपुट प्रदान करते हैं। इसमें एक बिल्ट-इन डिजिटल एफएम प्लेयर भी मौजूद है, जो पीएलएल तकनीक पर काम करने वाले 100 स्टेशनों तक के लिये स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है। यह उत्पाद श्रोताओं के विभिन्न मूड्स के अनुकूल है।

इस ऑल-इन-वन उत्पाद को आसानी से विभिन्न मीडिया उपकरणों, जैसे कि यूएसबी/एसडी कार्ड, पीसी, टेलीविजन, एमपी3, सीडी और डीवीडी प्लेयर के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। विशिष्ट गोलाकार सेटेलाइट डिजाइन और मजबूत मेटल ग्रिल सिर्फ साउंड की गुणवत्ता को ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि इसे दिखने में भी आकर्षक बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, एफ1200यू के सबवूफर को लकड़ी के कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया है, जो सुदृढ़ और निम्न डिस्टॉर्शन बास प्रदान करते हैं। लकड़ी से डिस्टॉर्शन (विकृति) को कम करने में मदद मिलती है, जबकि बास कमरे में स्पष्ट और धमाकेदार साउंड को फैलाते हैं। 

(शेयर मंथन, 13 जून 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"