दैनिक कारोबारी एकदिनी करेक्शन और तेजी का उठायें लाभ, स्तरों को समझें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को बेंचमार्क सूचकांकों में सकारात्मक गति जारी रही, निफ्टी 314 अंक जबकि सेंसेक्स 955 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।