21800 के नीचे का बंद बाजार के लिए नकारात्मक होगा : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आयी, हालाँकि यह बहुत उत्साहजनक नहीं थी और वैश्विक बाजारों से अगर समर्थन नहीं मिलता तो ये भावनाओं को ठेस पहुँचा सकती थी।