आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएनसी फंड (ICICI Prudential MNC Fund) नाम से एक नयी ओपन ऐंडेड योजना शुरू की है।
यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो लंबी अवधि में पूँजी निर्माण करना चाहते हैं। इक्विटी वर्ग की यह योजना सेक्टोरल/थिमैटिक श्रेणी की है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएनसी फंड का उद्देश्य विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) से संबंधित इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश कर लंबी अवधि में पूँजी निर्माण करना है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने निफ्टी एमएनसी टीआरआई (Nifty MNC TRI) को अपनी इस योजना का बेंचमार्क बनाया है।
इसके अलावा निवेशक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएनसी फंड में अपनी सुविधा के हिसाब से ग्रोथ या डिविडेंड (लाभांश), जो विकल्प चाहें उसका चुनाव कर सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस योजना में दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक या मासिक आधार पर एसआईपी (SIP) किया जा सकता है। यह योजना 11 जून 2019 को बंद हो रही है। (शेयर मंथन, 29 मई 2019)
Add comment