मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने मिरेई एसेट निफ्टी 50 ईटीएफ (Mirae Asset Nifty 50 ETF) नाम से नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
निफ्टी 50 सूचकांक पर नजर रखने वाली यह एक ओपन एंडेड योजना होगी, जिसमें 95% पूँजी का निवेश निफ्टी 50 इंडेक्स सहित प्रतिभूतियों में किया जायेगा। वहीं शेष 5% पूँजी घरेलू म्यूचुअल फंड की लिक्विड योजनाओं सहित मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में लगायी जायेगी।
इस योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। इसका बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 टीआरआई और फंड प्रबंधक भारती सतवंत होंगे, जो कि मिरेई एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट से सितंबर 2013 में जुड़े थे। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment