शेयर मंथन में खोजें

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने क्या खरीदा क्या बेचा नवंबर में

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने नवंबर महीने के दौरान अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में कई शेयरों की हिस्सेदारी बढ़ायी है, जबकि कई शेयरों में बिकवाली करके उनकी हिस्सेदारी घटायी है।
 
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार इस म्यूचुअल फंड घराने की इक्विटी योजनाओं में अक्टूबर 2017 के आँकड़ों के अनुसार इंद्रप्रस्थ गैस के केवल 2241 शेयर थे, जो नवंबर 2017 के आँकड़ों में बढ़ कर 14.11 लाख हो गये। इस तरह नवंबर में इस फंड घराने ने इंद्रप्रस्थ गैस के 14 लाख से अधिक शेयरों की खरीदारी की है। इसी तरह वोल्टास, पेट्रोनेट एलएनजी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल), एरिस लाइफसाइंसेज, कानसाई नेरोलैक, कजारिया सेरामिक्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स और ल्युपिन ऐसे प्रमुख नाम हैं, जहाँ मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने नवंबर में खरीदारी की है। 
दूसरी ओर शेयरों की संख्या के लिहाज से इसने सबसे ज्यादा बिकवाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में की है। इसने अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में इंडियन ऑयल के शेयरों की संख्या 34.71 लाख से घटा कर 18.77 लाख कर ली है, यानी 15.94 लाख शेयर बेच दिये। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में इसने बिकवाली की है, उनके नाम हैं अमारा राजा बैटरीज, भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल), इंडसइंड बैंक, जुबिलैंट लाइफ साइंसेज, एचडीएफसी बैंक, टाटा एलेक्सी, बजाज फाइनेंस, आरबीएल बैंक और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"