टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने नया टाटा स्मॉलकैप फंड (Tata Small Cap Fund) पेश किया है।
19 अक्टूबर को शुरू हुए इस एनएफओ (NFO) में 02 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 65% हिस्सा स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किया जायेगा। खबर है कि टाटा स्मॉलकैप फंड उन व्यवसायों पर ध्यान देगा, जिनके बाजार के मुकाबले अधिक तेजी से वृद्धि करने की उम्मीद है और वे भविष्य में मिडकैप श्रेणी में दाखिल हो सकते हैं।
फंड का प्रबंधन चंद्रप्रकाश पाडियार (Chandraprakash Padiyar) करेंगे, जो वर्तमान में टाटा हाइब्रिड इक्विटी फंड (Tata Hybrid Equity Fund) और टाटा लार्ज ऐंड मिड कैप फंड (Tata Large & Mid Cap Fund) संभाल रहे हैं। इस फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
गौरतलब है इस योजना में 24 महीने या इससे पहले पैसा निकालने पर प्रयोज्य शुद्ध संपत्ति मूल्य पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इसका प्रदर्शन बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी स्मॉल कैप 100 टीआरआई इंडेक्स (Nifty Small cap 100 TRI Index) रहेगा। टाटा स्मॉल कैप फंड में रेग्युलर और डायरेक्ट प्लान के साथ ग्रोथ और लाभांश दोनों विकल्प हैं। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment