टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने शैलेश जैन (Sailesh Jain) को तत्काल प्रभाव से चार इक्विटी योजनाओं का फंड प्रबंधक नियुक्त किया है।
जैन, टाटा डिजिटल इंडिया फंड (Tata Digital India Fund), टाटा इक्विटी सेविंग्स फंड (Tata Equity Savings Fund), टाटा इंडिया फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड (Tata India Pharma and Healthcare Fund) और टाटा रिसोर्सेज ऐंड एनर्जी फंड (Tata Resources and Energy Fund) का प्रबंधन करेंगे।
बता दें कि टाटा म्यूचुअल फंड से जुड़ने से पहले कॉमर्स ग्रेजुएट और एमबीए शैलेश जैन आईडीएफसी सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव्स प्रमुख तथा क्वांट ब्रोकिंग और आईआईएफएल में उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
इसके अलावा टाटा म्यूचुअल फंड ने मीता शेट्टी (Meeta Shetty) को टाटा डिजिटल इंडिया फंड और टाटा इंडिया फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड का सहायक फंड प्रबंधक नियुक्त किया है। साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा टाटा रिसोर्सेज ऐंड एनर्जी फंड के सहायक फंड प्रबंधक बनाये गये हैं। इन योजनाओं की बाकी सभी विशेषताएँ समान रहेंगी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)
Add comment