शेयर मंथन में खोजें

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने शैलेश जैन को किया चार योजनाओं का प्रबंधक नियुक्त

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने शैलेश जैन (Sailesh Jain) को तत्काल प्रभाव से चार इक्विटी योजनाओं का फंड प्रबंधक नियुक्त किया है।

जैन, टाटा डिजिटल इंडिया फंड (Tata Digital India Fund), टाटा इक्विटी सेविंग्स फंड (Tata Equity Savings Fund), टाटा इंडिया फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड (Tata India Pharma and Healthcare Fund) और टाटा रिसोर्सेज ऐंड एनर्जी फंड (Tata Resources and Energy Fund) का प्रबंधन करेंगे।
बता दें कि टाटा म्यूचुअल फंड से जुड़ने से पहले कॉमर्स ग्रेजुएट और एमबीए शैलेश जैन आईडीएफसी सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव्स प्रमुख तथा क्वांट ब्रोकिंग और आईआईएफएल में उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
इसके अलावा टाटा म्यूचुअल फंड ने मीता शेट्टी (Meeta Shetty) को टाटा डिजिटल इंडिया फंड और टाटा इंडिया फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड का सहायक फंड प्रबंधक नियुक्त किया है। साथ ही सतीश चंद्र मिश्रा टाटा रिसोर्सेज ऐंड एनर्जी फंड के सहायक फंड प्रबंधक बनाये गये हैं। इन योजनाओं की बाकी सभी विशेषताएँ समान रहेंगी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"