टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने चंद्रप्रकाश पाडियार (Chandraprakash Padiyar) को वरिष्ठ फंड प्रबंधक नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति 03 सितंबर से प्रभाव में आ चुकी है। पाडियार टाटा हाइब्रिड इक्विटी फंड और टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड का प्रबंधन करेंगे। उनके पास रिसर्च और फंड प्रबंधन में 18 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
इससे पहले चंद्रप्रकाश पाडियार पोर्टफोलियो प्रबंधक के रूप में अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट के साथ काम कर चुके हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment