न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर बोर्ड से बायबैक को मंजूरी, शेयर पर दिखा दबाव
मिडकैप आईटी कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के बोर्ड से बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी 6% प्रीमियम पर शेयरों का बायबैक करेगी। बायबैक के तहत कंपनी 4.48 लाख इक्विटी शेयर खरीदेगी। यह 10 रुपये के फेस वैल्यू पर होगा।