एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ को 53.48 ओवरसब्सक्राइब्ड किया गया।
कंपनी को 1,912 करोड़ रुपये के 3.76 करोड़ शेयरों के बदले करीब 201 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले, जिनमें योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से 78.77 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों से 143.51 गुना प्राप्त आवेदन शामिल हैं। वहीं खुदरा निवेशकों के आरक्षित हिस्से को भी 3.31 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। 355-358 रुपये के प्राइस बैंड वाले आईपीओ के खुलने से पहले ही एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 34 एंकर निवेशकों से 563 करोड़ रुपये जुटा लिये थे। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment