खबरों के अनुसार एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) इस सप्ताह में आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन कर सकती है।
एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी (HDFC) और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट्स (Standard Life Investments) की संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसका आईपीओ एक शुद्ध ऑफर फोर सेल इश्यू होगा, जिसमें दोनों साझेदार कंपनियाँ 55-60 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेचेंगी। पिछले साल नवंबर मे एचडीएफसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 50.01% और स्टैंडर्ड लाइफ ने 24.99% तक घटाने की योजना का ऐलान किया था। गौरतलब है कि रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट के बाद एचडएफसी एएमसी आईपीओ लाने वाली दूसरी संपत्ति प्रबंधन कंपनी होगी। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment