कोलकाता आधारित निजी क्षेत्र के बंधन बैंक (Bandhan Bank) को आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने हरी झंडी दिखा दी है।
बैंक की आईपीओ इश्यू के जरिये 2,500 करोड़ रुपये से अधिक पूँजी जुटाने की योजना है। बंधन बैंक ने सेबी के पास 01 जनवरी को आवेदन किया था। इसके बाद 28 फरवरी को इसे 'ऑब्सर्वेशंस' मिले, जो हर आईपीओ या राइट्स इश्यू बाजार में लाने वाली कंपनी के लिए बेहद जरूरी है। बैंक के ड्राफ्ट दस्तावेजों के अनुसार इश्यू में 9,76,63,910 नये इक्विटी शेयरों के अलावा इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन द्वारा 1,40,50,780 और आईएफसी एफआईजी इन्वेस्टमेंट द्वारा 75,65,804 शेयर ऑफर फोर सेल के जरिये बेचे जायेंगे। आईपीओ के बाद बंधन बैंक बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। इसके इश्यू में कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूश्नल सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया मुख्य प्रबंध रहेंगी। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment