शेयर मंथन में खोजें

संधार टेक्नोलॉजीज (Sandhar Technologies) के आईपीओ को मिले 6 गुने से ज्यादा आवेदन

वाहन उपकरण निर्माता संधार टेक्नोलॉजीज (Sandhar Technologies) के आईपीओ (IPO) इश्यू को 6.12 गुना आवेदन मिले।

इससे पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 153.74 करोड़ रुपये जुटा लिये थे। संधार टेक्नोलॉजीज ने 15 एंकर निवेशकों को 332 रुपये प्रति के भाव पर 46,30,842 शेयर आवंटित किये। इन निवेशकों में डीएसपी ब्लैकरॉक स्मॉल कैप फंड (DSP BlackRock Small Cap Fund), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडो एशिया इक्विटी फंड (ICICI Prudential Indo Asia Equity Fund), एसबीआई इंक्विटी सेविंग्स फंड (SBI Equity Savings Fund), आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (इलएसएस) फंड (IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund), थिलीम मास्टर फंड (Theleme Master Fund) और ऑरिजिन मास्टर फंड (Aurigin Master Fund) शामिल हैं।
संधार टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 327-332 रुपये का प्राइस बैंड था, जो कल बंद हुआ। संधार टेक्नोलॉजीज ने इश्यू से 513 करोड़ रुपये जुटाने ला लक्ष्य रखा था। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"