वाहन उपकरण निर्माता संधार टेक्नोलॉजीज (Sandhar Technologies) के आईपीओ (IPO) इश्यू को 6.12 गुना आवेदन मिले।
इससे पहले ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 153.74 करोड़ रुपये जुटा लिये थे। संधार टेक्नोलॉजीज ने 15 एंकर निवेशकों को 332 रुपये प्रति के भाव पर 46,30,842 शेयर आवंटित किये। इन निवेशकों में डीएसपी ब्लैकरॉक स्मॉल कैप फंड (DSP BlackRock Small Cap Fund), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडो एशिया इक्विटी फंड (ICICI Prudential Indo Asia Equity Fund), एसबीआई इंक्विटी सेविंग्स फंड (SBI Equity Savings Fund), आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (इलएसएस) फंड (IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund), थिलीम मास्टर फंड (Theleme Master Fund) और ऑरिजिन मास्टर फंड (Aurigin Master Fund) शामिल हैं।
संधार टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 327-332 रुपये का प्राइस बैंड था, जो कल बंद हुआ। संधार टेक्नोलॉजीज ने इश्यू से 513 करोड़ रुपये जुटाने ला लक्ष्य रखा था। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment