शेयर मंथन में खोजें

लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का आईपीओ (IPO) आवेदन के लिए खुला

होटल श्रृंखला कंपनी लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का आईपीओ (IPO) इश्यू आज से आवेदन के लिए खुल गया है।

कंपनी के इश्यू में 28 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। 54-56 रुपये के प्राइस बैंड के साथ लेमन ट्री के आईपीओ में न्यूनतम 265 और फिर इसी के गुणा में आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा।
प्रमोटर, प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) और डच पेंशन फंड (Dutch Pension Fund), इसके आईपीओ में 18.5 करोड़ शेयर या 23.59% हिस्सेदारी बेचेंगे। कोटक महिंद्रा कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और येस सिक्योरिटीज इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"