रेलवे से संबंधित सलाहकार फर्म राइट्स (RITES) का आईपीओ (IPO) आज बुधवार को खुला है।
इस आईपीओ में 180-185 रुपये के दायरे में बोली लगा कर आवेदन किये जा सकते हैं। यह आईपीओ शुक्रवार 22 जून तक खुला रहेगा। इसे बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध (listing) कराया जायेगा। अधिकतर ब्रोकिंग फर्मों ने इस आईपीओ को लेकर सकारात्मक सलाह दी है।
एंजेल ब्रोकिंग ने इस आईपीओ पर जारी रिपोर्ट में सलाह दी है कि इसमें आवेदन करना चाहिए। इसने कहा है कि राइट्स प्रथम श्रेणी की मिनीरत्न सरकारी कंपनी है। यह परिवहन सलाह और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत की एक प्रमुख कंपनी है। सेवाओं और भौगोलिक पहुँच के लिहाज से यह काफी विविधीकृत है। इसे 43 वर्षों का अनुभव है और इसने एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका एवं मध्य-पूर्व क्षेत्रों के 55 देशों में परियोजनाओं को संचालित किया है।
एंजेल के मुताबिक इसका 2017-18 का इश्यू-पूर्व ईपीएस 17 रुपये का बैठता है और इश्यू की ऊपरी कीमत पर इसका मूल्यांकन 12 पीई का है। एंजेल का मानना है कि यह आईपीओ उचित मूल्यांकन पर है और इसमें आवेदन किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 20 जून 2018)
Comments