तीन कंपनियों, इरकॉन (IRCON), पीएन गडगिल (PN Gadgil) और केपीआर एग्रोकेम (KPR Agrochem), को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
इसके साथ ही 2018 में सेबी से आईपीओ की मंजूरी प्राप्त करने वाली कंपनियों की संख्या 34 हो गयी है। रेलवे पीएसयू (PSU) इरकॉन और कृषि उत्पादक सामग्री फर्म केपीआर एग्रोकेम ने मार्च तथा पुणे में स्थित खुदरा ज्वेलरी चेन पीएन गडगिल ने सेबी के पास अप्रैल में आवेदन किया था।
इनमें इरकॉन आईपीओ के जरिये 10% हिस्सेदारी या 99 लाख से अधिक शेयर बेच कर करीब 500 करोड़ रुपये जुटायेगी। वहीं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर-फोर-सेल के जरिये 1.2 करोड़ शेयर बेचने के अलावा केपीआर एग्रोकेम अपने इश्यू में 210 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही पीएन गडगिल का आईपीओ 500 करोड़ रुपये का रहेगा। इन तीनों कंपनियों के शेयर आईपीओ इश्यू के बाद बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
Add comment