खबरों के अनुसार लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) सहित सात आईपीओ (IPO) इश्यू अगले महीने तक बाजार में आ सकते हैं।
कई दिन लटके रहने और बाजार नियामक सेबी (SEBI) से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का इश्यू भी आखिरकार बाजार में आने को तैयार है। अन्य कंपनियाँ जिनके आईपीओ इश्यू बाजार में आने वाले हैं, उनमें टीसीएनएस क्लोथिंग, नेक्कांति सी फूड्स, फ्लेमिंगो ट्रेवल रिटेल, पटेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और जीनियस कंसल्टेंट्स शामिल हैं।
सातों कंपनियाँ द्वारा आईपीओ के माध्यम से 14,000 करोड़ रुपये जुटाये जाने की संभावना है। ये कंपनियाँ आईपीओ से जुटाये गये धन का इस्तेमाल व्यापार विस्तार योजना, ऋण अदायगी और कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने में करेंगी। साथ ही कुछ कंपनियों ने प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फर्म्स सहित मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ का रास्त चुना है। आईपीओ इश्यू के बाद सूचकांकों पर शेयर सूचीबद्ध होने से इन कंपनियों के ब्रांड को बढ़ावा भी मिलेगा। गौरतलब है कि इन सभी कंपनियों को आईपीओ इश्यू के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल चुकी है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment