सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) का शेयर बीएसई पर आईपीओ (IPO) भाव के मुकाबले 11.86% की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी के शेयर ने आईपीओ प्राइस बैंड के 118 रुपये के ऊपरी भाव की तुलना में बीएसई पर 104 रुपये पर शुरुआत की है। वहीं एनएसई पर यह 102.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। बीएसई पर साढ़े 10 बजे के करीब यह आईपीओ इश्यू के ऊपरी भाव के मुकाबले 11.40 रुपये या 9.66% की गिरावट के साथ 106.60 रुपये पर चल रहा है।
गौरतलब है कि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को इश्यू के आखरी दिन तक 102% आवेदन मिले। कंपनी ने 345 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए पहले 115-118 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। साथ ही इश्यू की अंतिम तिथि 26 सितंबर तय की गयी थी। मगर आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने के कारण कंपनी ने इश्यू की आखरी तारीख 01 अक्टूबर तक बढ़ाने के साथ ही प्राइस बैंड को भी घटा कर 114-118 रुपये कर दिया था।
गार्डन रीच के आईपीओ इश्यू में आरक्षित शेयरों के लिए योग्य संस्थागत निवेशकों की ओर से 1.81 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से 31% और खुदरा निवेशकों की ओर से 24% आवेदन भेजे गये। जहाज बनाने वाली गार्डन रीच के आईपीओ का प्रबंधन आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज ने किया। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment