पूर्वी भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी इमामी सीमेंट (Emami Cement) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन किया है।
कंपनी आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। खबरों के अनुसार इमामी सीमेंट के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जायेंगे।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल इमामी सीमेंट ऋण चुकाने और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी। इश्यू का प्रबंधन आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings), ऐक्सिस कैपिटल (Axis Capital), सीएलएसए इंडिया (CLSA India), इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) और नोमुरा फाइनेंशियल (Nomura Financial) करेगी। आईपीओ के बाद इमामी सीमेंट का शेयर बाजार सूचकांकों बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)
Add comment