खबरों के अनुसार सरकारी कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) या आईआरईडीए का आईपीओ (IPO) सितंबर 2019 से पहले आ सकता है।
आईपीओ इश्यू में कंपनी अपने 15% इक्विटी शेयर जारी कर सकती है। बता दें कि आईआरईडीए के पास कुल 13.90 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के लिए मंजूरी है, जिससे कंपनी को करीब 750 करोड़ रुपये का प्राप्ति होगी।
गौरतलब है कि जून 2017 में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आईआरईडीए को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। सूचीबद्धता प्रस्ताव के तहत कंपनी 13.90 करोड़ नये शेयर जारी करेगी, जिससे कंपनी की चुकता शेयर पूँजी 784 करोड़ रुपये से बढ़ कर 923 करोड़ रुपये हो जायेगी।
आईआरईडीए के आईपीओ के जरिये जुटायी जाने वाली पूँजी का निर्धारण बाद में किया जायेगा, क्योंकि इसके शेयर ‘बुक बिल्डिंग’ प्रक्रिया के जरिये प्रीमियम पर जारी किये जायेंगे। खबर है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में परियोजनाओं के लिए करीब 9,500 करोड़ रुपये वितरित करेगी। साथ ही कंपनी के पास अगले वित्त वर्ष के अंत तक 4,000 करोड़ रुपये तक ऋण लेने की भी मंजूरी है। आईआरईडीए आरबीआई (RBI) के पास एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में पंजीकृत है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment