एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) का शेयर बीएसई (BSE) पर 5% के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ है।
कंपनी के शेयर ने बीएसई एसएमई (BSE SME) पर आईपीओ (IPO) इश्यू के 22 रुपये के भाव के मुकाबले 23.10 रुपये पर शुरुआत की। करीब पौने 2 बजे भी बीएसई पर एसबीसी एक्सपोर्ट्स का शेयर आईपीओ इश्यू भाव के मुकाबले 1.10 रुपये या 5.00% की मजबूती के साथ 23.10 रुपये पर चल रहा है।
हस्तनिर्मित कालीन, कुशन कवर, सूती रजाई और बेडशीट का कारोबार करने वाली एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने आईपीओ में 10 रुपये के मूल कीमत वाले 29,82,000 शेयरों को 12 रुपये के प्रीमियम के साथ 22 रुपये के भाव पर बेचने की पेशकश की थी। कंपनी का आईपीओ इश्यू 24 जून को खुल कर 26 जून को बंद हुआ, जिसमें लॉट का आकार 6,000 शेयर रखा गया था।
6.56 करोड़ रुपये के इश्यू के जरिये एसबीसी एक्सपोर्ट्स की योजना कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कारोबारी उद्देश्य और आईपीओ के खर्चे वहन करने की है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2019)
Add comment