उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) आईपीओ के जरिये 750 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगा।
देश के इस दूसरे सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 02 दिसंबर से आवेदन के लिए खुल जायेगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इस स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) को अक्टूबर 2019 में आईपीओ लाने की अनुमति दी थी।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ एक ऐसे समय में आया है जब केरल-स्थित निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक (CSB Bank) के आईपीओ के लिए 87 गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। सीएसबी बैंक के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग चार दिसंबर 2019 को होगी।
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) द्वारा प्रवर्तित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 36-37 रुपये रखा गया है। निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 400 शेयरों और इसके गुणकों में आवेदन करना होगा।
आईपीओ के बाद इस एसएफबी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे। इस एसएफबी के आईपीओ में 75% शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs), 15% शेयर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और 10% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे।
इस आईपीओ के बाद होल्डिंग कंपनी उज्जीवन फाइनेंशयल सर्विसेज की उज्जीवन एसएफबी में शेयरधारिता घट कर लगभग 85% हो जायेगी। बीएसई पर आज के कारोबार में उज्जीवन फाइनेंशयल सर्विसेज का शेयर ऊपर की ओर 330 रुपये तक गया और अंततः 1.17% की तेजी के साथ 327.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2019)
Add comment