शेयर मंथन में खोजें

हैप्पिएस्ट माइन्ड्स टेक्नालॉजीज (Happiest Minds Technologies) के आईपीओ के लिए 2.87 गुना माँग

हैप्पिएस्ट माइन्ड्स टेक्नालॉजीज (Happiest Minds Technologies) के आईपीओ (IPO) इश्यू के पहले दिन खुदरा निवेशकों ने इसका जोरदार स्वागत किया।

पहले दिन के आवेदन की समय सीमा खत्म होने तक इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 14.61 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 0.62 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 0.08 गुना आवेदन आये हैं। कुल मिला कर पहले दिन इसके लिए 2.87 गुना आवेदन आये हैं। आज खुले इस आईपीओ के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 सितंबर है।
हैप्पिएस्ट माइन्ड्स टेक्नालॉजीज बैंगलुरु-स्थित एक आईटी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2011 में हुई थी। 30 जून 2020 तक के आँकड़ों के मुताबिक, इसकी उपस्थिति अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके और मध्य-पूर्व देशों में है और इसके सक्रिय ग्राहकों की संख्या 148 है। इसकी आमदनी का 95% से अधिक हिस्सा डिजिटल आईटी सेवाओं से आता है। कारोबारी साल 2019-20 में इसकी आमदनी 714 करोड़ रुपये दर्ज की गयी थी। कंपनी आईपीओ के जरिये 702.02 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगी। इसमें 110 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 592.02 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। हैप्पिएस्ट माइन्ड्स टेक्नालॉजीज के आईपीओ में 2 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 165-166 रुपये रखा गया है। निवेशक इसके लिए 90 शेयरों या इसके गुणकों में आवेदन कर सकते हैं। आईपीओ के बाद इसके शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ के बाद कंपनी के प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी घट कर 53.25% रह जायेगी, जो अभी 61.77% है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"