शेयर मंथन में खोजें

कामयाब आईपीओ के बाद एक अक्टूबर को सूचीबद्ध होगा सीएएमएस (CAMS) का शेयर

कम्प्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज- सीएएमएस (Computer Age Management Services- CAMS) ने शेयरों की सूचीबद्धता के लिए इसका इश्यू प्राइस 1,230 रुपये तय किया है।

प्राइस बैंड 1,229-1,230 रुपये के ऊपरी दायरे पर सर्वाधिक बोलियाँ मिलने के कारण ऐसा किया गया है। कंपनी के शेयरों की सूचीबद्धता की तारीख एक अक्टूबर 2020 रखी गयी है।
इससे पहले 23 सितंबर को बंद हुए इसके आईपीओ (IPO) के लिए कुल मिला कर 46.99 गुना आवेदन मिले थे। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 5.54 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 111.85 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 73.18 गुना आवेदन आये थे। इसके आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 1,229-1,230 रुपये रखा गया था। सीएएमएस का आईपीओ 21 सितंबर को खुल कर 23 सितंबर को बंद हुआ।
साल 1988 में स्थापित इस कंपनी की प्रवर्तक ग्रेट टेरेन इनवेस्टमेंट लिमिटेड है। वित्तीय क्षेत्र में तकनीकी-आधारित बुनियादी ढाँचा और सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली कंपनी सीएएमएस विभिन्न म्यूचुअल फंडों के लिए रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट का काम करती है। कंपनी ने कारोबारी साल 2019-20 में 173.45 करोड़ रुपये का कर-पश्चात-लाभ (Profit after tax) हासिल किया। इसका कामकाज भारत के 25 राज्यों और पाँच केंद्रशासित प्रदेशों में फैला हुआ है। मौजूदा समय में इसके 278 सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"