शेयर मंथन में खोजें

सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience) का आईपीओ आज से शुरू, खुदरा निवेशकों ने दिखायी रुचि

सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience) कंपनी का आईपीओ (IPO) आज खुल गया।

इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों में अधिक उत्साह दिख रहा है। आज पहले दिन दोपहर लगभग 1 बजे तक इसमें खुदरा निवेशकों (Retail) के कोटे में लगभग सात गुणा (700%) आवेदन आ चुके हैं। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों, यानी खुदरा निवेशकों की सीमा से अधिक निवेश करने वाले व्यक्तिगत निवेशकों (एचएनआई) कोटे में अब तक 40% आवेदन आया है। संस्थागत निवेशकों (QIB) के कोटे में अभी शून्य आवेदन है। यह आईपीओ 20 दिसंबर तक खुला रहेगा।
सुप्रिया लाइफसाइंस ऐक्टिव फार्मा इन्ग्रेडिएंट यानी एपीआई (API) बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास अलग-अलग श्रेणियों में 38 एपीआई मौजूद हैं। कंपनी 86 देशों में उत्पादों का निर्यात करती है। इसका गठन 1985 में सुप्रिया केमिकल्स नाम से हुआ था।
इस आईपीओ (IPO) में मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 265-274 रुपये रखा गया है। इसमें निवेश के लिए आप 54 शेयरों के लॉट में आवेदन दे सकते हैं। यह कुल 700 करोड़ रुपये का आईपीओ है, जिसमें कंपनी 200 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी कर रही है और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जायेंगे। इस इश्यू में ऊपरी मूल्य-सीमा पर कंपनी की बाजार पूँजी (मार्केट कैप) 2,205 करोड़ रुपये की होगी।
कंपनी के बुक रनर और लीड मैनेजर के तौर पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और ऐक्सिस कैपिटल हैं। इश्यू से पहले कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी 99.98% है, जो आईपीओ के बाद घट कर 68.24% रह जायेगी। इसमें जनता की हिस्सेदारी (पब्लिक शेयरहोल्डिंग) अभी 0.02% है, जो सूचीबद्ध होने (लिस्टिंग) के बाद बढ़ कर 31.76% हो जायेगी। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"