विनय गुप्ता
निदेशक, ट्रस्टलाइन सिक्योरिटीज
लंबी अवधि में बाजार सकारात्मक है।
नोटबंदी का कुल असर भी सकारात्मक होगा, क्योंकि इससे समानांतर चलने वाली नकद अर्थव्यवस्था के आँकड़े जीडीपी में जुड़ने लगेंगे। अगले छह महीनों में बाजार की चाल के लिहाज से तिमाही नतीजे सबसे महत्वपूर्ण रहेंगे। नोटबंदी के चलते तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजों में गिरावट आयेगी, यह इस समय मुख्य चिंता है। इसके अलावा, जीएसटी लागू होने को लेकर चिंता रहेगी। अमेरिका में फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है। पर बैंकों के पास अतिरिक्त पैसा होगा, जिससे लंबी अवधि में अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का असर सकारात्मक रहेगा। जीएसटी जल्दी लागू हो सका तो यह अच्छा होगा। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)