कल निफ्टी ने 1.54% की जोरदार तेजी दर्ज की और चार सत्रों के ऊपरी स्तर पर आते हुए इसने 7600 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया।
इडेलवाइज सिक्योरिटीज ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि कल के शुरुआती कारोबार में निफ्टी को 21 घंटों के ईएमए पर बाधा मिली, जिसके बाद यह 50 दिनों के ईएमए (7526) के सहारे के पास फिसल गया। वहाँ से इसने 162 अंक की छलाँग लगाते हुए अच्छी मजबूत दर्ज की।
इडेलवाइज के मुताबिक यह महत्वपूर्ण है कि निफ्टी 12 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) और 21 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) के ऊपर बंद हुआ है, जिससे छोटी अवधि का रुझान अब ऊपर का हो गया है। इसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दैनिक चार्ट पर मोमेंटम ऑसिलेटर अब उदासीन (न्यूट्रल) हो गये हैं, जबकि घंटेवार चार्ट पर ये तेजी दिखा रहे हैं जिससे निकट भविष्य में तेजी जारी रहने के संकेत मिलते हैं।
इडेलवाइज का अनुमान है कि आगे चल कर निफ्टी 7700 के ऊपर जा सकता है, लेकिन इसे 7765 के पास 200 दिनों के ईएमए पर बाधा का सामना करना होगा। इस बीच अब 7500 निकट भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बन गया है, जो सुरक्षित रहने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)